Posts

Showing posts from July, 2021

जाने की कोरोना संक्रमण के बाद स्कूल कालेजों को खोलने के लिए के लिए मुख्यमंत्री ने क्या दिए निर्देश

Image
जाने की कोरोना संक्रमण के बाद स्कूल कालेजों को खोलने के लिए के लिए मुख्यमंत्री ने क्या दिए निर्देश लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होता नजर आ रहा है। कोरोना के कम केस की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने नए सत्र को शुरू करने के सम्बन्ध में कार्य योजना को तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी संस्थानों के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के आदेश दिए हैं। कोरोना संक्रमण के केसों की संख्या कम होती नजर आ रही है। इसी बीच में अब बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही नए सत्र को शुरू करने की कार्य योजना बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों  में 13 सितम्बर से कक्षा शुरू की जाएंगी। विभाग ने कोरोना की कम संख्या को देखते हुए बताया है कि अगर कोरोना काबू में रहा तो कैम्पस में कक्षाएं पहले की तरह शुरू की जा सकती हैं। ऐसे में नए सत्र की कार्य योजना तैयार होगी। इसके साथ शिक्षा विभाग ने यह भी कहा कि 50 फीसदी छात्रों को ही संस्थान

गोमती नदी गोपीघाट नहाने गए एक व्यक्ति की डूबने की मिली सूचना, मचा हड़कम्प

Image
गोमती नदी गोपीघाट नहाने गए एक व्यक्ति की डूबने की मिली सूचना, मचा हड़कम्प जौनपुर - नगर कोतवाली क्षेत्र के गोमती नदी स्थित गोपी घाट नहाने गए एक व्यक्ति की नदी में डूबने की मिली सूचना से परिजनों में मचा कोहराम, कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला रूहट्टा निवासी सूरज कुमार पांडे पुत्र कन्हैयालाल पांडे शनिवार की शाम लगभग 4 बजे गोपी घाट नहाने गए थे, नहाते समय वह तेज धारा की चपेट में आ गए और डूब गए। गोमती घाट पर नहा रहे अन्य लोगों ने शोर मचाया और उसे बचाने के लिए आसपास रहे निषाद वर्ग के लोग जब तक दौड़ कर आते तब तक वह गोमती नदी की भेंट हो चुका था। इसी बीच इसकी जानकारी उसके परिजनों को लगी जो रोते बिलखते कुछ ही देर में गोमती नदी के घाट पर पहुंच गए। इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को लगते ही हुई मौके पर तत्काल चौकी प्रभारी पुरानी बाजार संतोष कुमार पांडे अपने सहयोगी जवानों के साथ घटना स्थल गोपीघाट पर पहुंच गए, और घटनास्थल के निरीक्षण में जुट गए। पुलिस ने गोताखोरों के सहयोग से डूबे हुए व्यक्ति को तलाशने में जुट गई है, फिलहाल 3 घंटे से अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी अभी तक उक्त डूब

कोरोना महामारी की चपेट में आए हुए पत्रकारों की मृत्यु पर प्रदेश सरकार ने उनके परिजनों को दिया 10 लाख रुपये

Image
कोरोना महामारी की चपेट में आए हुए पत्रकारों की मृत्यु पर प्रदेश सरकार ने उनके परिजनों को दिया 10 लाख रुपये आश्रित, परिजनों को उ.प्र. सरकार ने आर्थिक सहायता के तौर पर 10 -10 लाख के चेक प्रदान किए। लखनऊ- राजधानी में लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं दिवंगत पत्रकारों को सहायता राशि के चेक भेंट किए। इस क्रम में शनिवार को प्रदेश भर से आए 50 पत्रकारों के परिजनों, आश्रितों को चेक प्रदान करते समय भावुक होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आपदा ने कितनों को निराश्रित किया। जो पत्रकार अपना काम करते समय कोविड का शिकार हो गए उनके परिवारों पर आपदा टूटी। सरकार ने इसका संज्ञान लेकर आज जो सहायता राशि उनके परिजनों को प्रदान की है, आशा है उनके आगे के जीवन को संवारने में मददगार होगी। इस अवसर पर न्यूज ब्राडकास्ट काउंसिल के चेयरमैन रजत शर्मा ने प्रदेश सरकार के इस कदम की सराहना की। कार्यक्रम में सभी 50 आमंत्रित पत्रकारों के परिजन उपस्थित थे। तरुण मित्र समूह के संपादक कैलाशनाथ विश्वकर्मा को कोविड 19 की दूसरी लहर के दौरान दिवंगत होने पर 10 लाख का चेक प

यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को आयोग ने दी बढ़ी राहत

Image
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को आयोग ने दी बढ़ी राहत लखनऊ।  उ.प्र. विद्युत नियामक आयोग में लगातार दूसरे साल राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के हक में फैसला सुनाया है। विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं की बिजली दरों में कोई इजाफा नहीं होगा। बिजली कंपनियों के स्लैब परिवर्तन और रेगुलेटरी असेट के प्रस्ताव को आयोग ने खारिज कर दिया है। बिजली कंपनियों द्वारा प्रस्तावित सालाना खर्चे में 9938 करोड़ रुपये की कटौती की गई है। नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह, सदस्य वीके श्रीवास्तव व केके शर्मा ने कई चक्र की सुनवाई के बाद गुरुवार को बिजली कंपनियों द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए दाखिल वार्षिक राजस्व आवश्यक्ता (एआरआर) के साथ ही स्लैब परिवर्तन और रेगुलेटरी असेट पर अपना फैसला सुनाया। आयोग ने अपने फैसले में यह स्पष्ट किया है कि बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा वर्तमान दरें ही लागू रहेंगी। किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन पर मीटर लगाने के प्रस्ताव को आयोग ने माना लेकिन इन कनेक्शनों पर किसानों से अनमीटर्ड टैरिफ 170 रुपये प्रति हार्सपावर के पुराने दर पर ही वसूली की जा सकेगी।  रेगुलेटरी असेट का

देह व्यापार में लिप्त 15 युवतियां समेत 40 गिरफ्तार, नोट पर निशा का नाम लिखकर लड़की के पास पहुंचता था ग्राहक

Image
देह व्यापार में लिप्त 15 युवतियां समेत 40 गिरफ्तार, नोट पर निशा का नाम लिखकर लड़की के पास पहुंचता था ग्राहक दिल्ली-एनसीआर में एक और बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। जो लॉटरी कमेटी की आड़ में देह व्यापार का धंधा कर रहा था। पुलिस में एक होटल पर छापा मारकर 15 लड़कियों और 29 लड़कों को गिरफ्तार किया है। कुल मिलाकर पुलिस ने 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सेक्स रैकेट काफी समय से चल रहा था। इसमें निशा नाम की एक युवती कॉल गर्ल को ग्राहक के पास भेजती थी। पुलिस ने निशा को भी गिरफ्तार किया है।  पुलिस पूछताछ में पता चला है कि, होटल में जाने के बाद नोट पर निशा का नाम लिखकर निशा के पास तक पहुंचता था। नोट को निशा अपने पास रख लेती थी और नोट देने वाले ग्राहक को लड़की तक पहुंचा देती थी। पुलिस ने कस्टमर बनकर निशा तक नोट पहुंचाया और फिर पूरे गैंग का पर्दाफाश है। दो पुलिस होटल में ग्राहक बनकर पहुंचे थे। जब सेक्स रैकेट की पुष्टि हो गई तो पुलिस बल मौके पर पहुंची और गैंग का पर्दाफाश किया है।  पुलिस ने मौके से 44 आरोपियों में 29 युवक और 15 युवतियां को गिरफ्ता

तमंचे पर डिस्को करते युवक ने तमंचे से की फायरिंग,वीडियो वायरल

Image
तमंचे पर डिस्को करते युवक ने तमंचे से की फायरिंग,वीडियो वायरल  अमरोहा : तमंचे पर डिस्को करते युवक का वीडियो वायरल,डिस्को करते युवक ने तमंचे से की फायरिंग,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,अमरोहा में लगातार हो रहे अवैध हथियार के साथ फोटो व वीडियो वायरल,आखिर अवैध तमंचे कहां से आ रहे हैं,जनपद अमरोहा के गजरौला क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है वीडियो। https://fb.watch/74vpxQ6kkX/

डॉ रिज़वी लर्नर्स एकेडमी ने पिछले वर्षों की भाति इस वर्ष का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

Image
डॉ रिज़वी लर्नर्स एकेडमी ने पिछले वर्षों की भाति इस वर्ष का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा जौनपुर. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आज घोषित किये गए कक्षा 12 के 2021 के परीक्षाफल में डॉ रिज़वी लर्नर्स एकेडमी ने पिछले वर्षों की भाति इस वर्ष भी सफलता का परचम लहराया है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के सभी  विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रूचि शर्मा ने बताया कि एकेडमी के गणित वर्ग की शुभवी कुकरेजा  ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इसी प्रकार वैष्णवी राज ने 96.6 प्रतिशत , श्याम जी चतुर्वेदी ने 96.4 प्रतिशत , निष्ठा सिंह ने 96 प्रतिशत , रिद्धी अग्रवाल ने 95.4 प्रतिशत , श्रीजा यादव ने 95.4 प्रतिशत, अनुराग तिवारी ने 95.4 प्रतिशत , श्रिजल यादव ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इस बार विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है । छात्रो की इस सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ने शुभकामनाये दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

आर .एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा बारहवीं का परीक्षा फल शत -प्रतिशत रहा

Image
आर .एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा बारहवीं का परीक्षा फल शत -प्रतिशत रहा जौनपुर- दिनांक 30 -07- 2021 को 2:00 बजे अपराह्न सी.बी.एस.ई बोर्ड द्वारा  कक्षा बारहवीं का परीक्षा फल घोषित किया गया। जिसमें आर .एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुक्खीपुर बोदकरपुर जौनपुर का परीक्षा फल शत -प्रतिशत रहा। अधिकांश छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च अंक प्राप्त करके जनपद में विद्यालय  का परचम फहराया है। विद्यालय के प्रबंधक डॉ पी. के. सिंह ने शत- प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं एवं उनके गुरुजनो को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए  निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया।  प्राचार्या डॉ. शीला सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का विवरण निम्नवत है- विज्ञान वर्ग  1. सृष्टि साहू (95.8%) 2. श्रेया मौर्या (95.6%) कला वर्ग  1. अभिउदय मौर्य (95.2%) 2. राधा यादव (95.0%) वाणिज्य वर्ग  1. ऋषिता चौरसिया (91.4%) 2. जान

उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल जौनपुर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

Image
उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल जौनपुर  का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत  जौनपुर। बड़े हर्ष के साथ ये सूचित किया जाता है की इस वर्ष उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल के बारहवी की रिजल्ट के अनुसार 100 प्रतिशत पास प्रतिशत सीबीएसई ने घोषित किया है. एक बार फिर कक्षा बारहवीं बोर्ड के टापर्स ने समय के विपरित धाराओं के बावजूद लक्ष्य प्राप्त किया। और हम गर्व से उन छात्रों के नाम साझा कर रहे है।  कक्षा 12वीं का परिणाम को सफल बनाने हेतु विद्यालय परिवार ने अपना अथक प्रयास किया ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो ,ऐसी covid -19 की महामारी  में इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु विद्यालय ने ऑनलाइन क्लासेस को सुचारू रूप से चलाया जिसमें बहुत ही संघर्ष  रहा है ,लेकिन तमाम संघर्षो को चुनौती देते हुए तथा अभिभावकों समय-समय पर जागरूक करते हुए अंततः विद्यालय ने सफलता को प्राप्त किया ,जिसका परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। इस परिणाम को सफल बनाने में अभिभावक एवमं उनके संरक्षको का भी सहयोग रहा जिसके लिए प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह आभार व्यक्त करता है, साथ ही कक्षा बारहवीं की सफलता हेतु विद्यार्थियों को ढेर स