आर .एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा बारहवीं का परीक्षा फल शत -प्रतिशत रहा

आर .एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का कक्षा बारहवीं का परीक्षा फल शत -प्रतिशत रहा
जौनपुर- दिनांक 30 -07- 2021 को 2:00 बजे अपराह्न सी.बी.एस.ई बोर्ड द्वारा  कक्षा बारहवीं का परीक्षा फल घोषित किया गया। जिसमें आर .एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुक्खीपुर बोदकरपुर जौनपुर का परीक्षा फल शत -प्रतिशत रहा। अधिकांश छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च अंक प्राप्त करके जनपद में विद्यालय  का परचम फहराया है।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ पी. के. सिंह ने शत- प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं एवं उनके गुरुजनो को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए  निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया।
 प्राचार्या डॉ. शीला सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का विवरण निम्नवत है-
विज्ञान वर्ग 
1. सृष्टि साहू (95.8%)
2. श्रेया मौर्या (95.6%)
कला वर्ग 
1. अभिउदय मौर्य (95.2%)
2. राधा यादव (95.0%)
वाणिज्य वर्ग 
1. ऋषिता चौरसिया (91.4%)
2. जान्हवी (86.4%) 
3. सोनाली मौर्या (84.2%)

Comments

Popular posts from this blog

डॉ० एम.पी. यादव एम.बी.बी.एस., एम.एस. (आर्थो) (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ)

कुमार सर्जिकल एवं मैटरनिटी नर्सिंग होम रासमण्डल, मानिक चौक - जौनपुर दूरबीन सर्जरी केन्द्र, अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। डाॅo पंखुड़ी श्रीवास्तवMBBS, DGOइनफर्टिलिटी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅo नीलेश श्रीवास्तव MBBS, MSलैप्रोस्कोपिक एवं जनरल फिजीशियन📞05452- 24281, 9670807056

स्व० नूरुद्दीन खाँ गर्ल्स पी. जी. कालेज अफलेपुर, मल्हनी बाजार, जौनपुर % मोहम्मद हसन पी. जी. कालेज, जौनपुर