उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल जौनपुर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल जौनपुर  का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत 

जौनपुर। बड़े हर्ष के साथ ये सूचित किया जाता है की इस वर्ष उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल के बारहवी की रिजल्ट के अनुसार 100 प्रतिशत पास प्रतिशत सीबीएसई ने घोषित किया है.
एक बार फिर कक्षा बारहवीं बोर्ड के टापर्स ने समय के विपरित धाराओं के बावजूद लक्ष्य प्राप्त किया। और हम गर्व से उन छात्रों के नाम साझा कर रहे है। 
कक्षा 12वीं का परिणाम को सफल बनाने हेतु विद्यालय परिवार ने अपना अथक प्रयास किया ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो ,ऐसी covid -19 की महामारी  में इस लक्ष्य को पूरा करने हेतु विद्यालय ने ऑनलाइन क्लासेस को सुचारू रूप से चलाया जिसमें बहुत ही संघर्ष  रहा है ,लेकिन तमाम संघर्षो को चुनौती देते हुए तथा अभिभावकों समय-समय पर जागरूक करते हुए अंततः विद्यालय ने सफलता को प्राप्त किया ,जिसका परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।
इस परिणाम को सफल बनाने में अभिभावक एवमं उनके संरक्षको का भी सहयोग रहा जिसके लिए प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह आभार व्यक्त करता है, साथ ही कक्षा बारहवीं की सफलता हेतु विद्यार्थियों को ढेर सारा प्यार एवं आशीर्वाद के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

Comments

Popular posts from this blog

कुमार सर्जिकल एवं मैटरनिटी नर्सिंग होम रासमण्डल, मानिक चौक - जौनपुर दूरबीन सर्जरी केन्द्र, अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। डाॅo पंखुड़ी श्रीवास्तवMBBS, DGOइनफर्टिलिटी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅo नीलेश श्रीवास्तव MBBS, MSलैप्रोस्कोपिक एवं जनरल फिजीशियन📞05452- 24281, 9670807056

स्व० नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स पी. जी. कालेज अफलेपुर, मल्हनी बाजार, जौनपुर % मोहम्मद हसन पी. जी. कालेज, जौनपुर