डॉ रिज़वी लर्नर्स एकेडमी ने पिछले वर्षों की भाति इस वर्ष का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा

डॉ रिज़वी लर्नर्स एकेडमी ने पिछले वर्षों की भाति इस वर्ष का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा
जौनपुर. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा आज घोषित किये गए कक्षा 12 के 2021 के परीक्षाफल में डॉ रिज़वी लर्नर्स एकेडमी ने पिछले वर्षों की भाति इस वर्ष भी सफलता का परचम लहराया है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के सभी  विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रूचि शर्मा ने बताया कि एकेडमी के गणित वर्ग की शुभवी कुकरेजा  ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इसी प्रकार वैष्णवी राज ने 96.6 प्रतिशत , श्याम जी चतुर्वेदी ने 96.4 प्रतिशत , निष्ठा सिंह ने 96 प्रतिशत , रिद्धी अग्रवाल ने 95.4 प्रतिशत , श्रीजा यादव ने 95.4 प्रतिशत, अनुराग तिवारी ने 95.4 प्रतिशत , श्रिजल यादव ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. इस बार विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है । छात्रो की इस सफलता पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ने शुभकामनाये दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

डॉ० एम.पी. यादव एम.बी.बी.एस., एम.एस. (आर्थो) (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ)

कुमार सर्जिकल एवं मैटरनिटी नर्सिंग होम रासमण्डल, मानिक चौक - जौनपुर दूरबीन सर्जरी केन्द्र, अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। डाॅo पंखुड़ी श्रीवास्तवMBBS, DGOइनफर्टिलिटी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅo नीलेश श्रीवास्तव MBBS, MSलैप्रोस्कोपिक एवं जनरल फिजीशियन📞05452- 24281, 9670807056

स्व० नूरुद्दीन खाँ गर्ल्स पी. जी. कालेज अफलेपुर, मल्हनी बाजार, जौनपुर % मोहम्मद हसन पी. जी. कालेज, जौनपुर