Posts

Showing posts from July, 2022

मिसाइल मैन कलाम देश के लिए जीवन पर्यन्त रहे समर्पित - प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान

Image
मिसाइल मैन कलाम देश के लिए जीवन पर्यन्त रहे समर्पित - प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान जौनपुर- मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रांगण में मिसाइल मैन,पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई।  इस मौके पर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा कि आप सब  जिंदगी में कलाम को प्रेरणा स्रोत बनाएं उनके कार्यों को हमेशा याद रखें क्योंकि उनका जीवन संघर्षों का जीवन रहा है और वह हमेशा देश के लिए समर्पित रहे इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ शाहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ के के सिंह डॉ जीवन यादव डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ अजय विक्रम,डॉ नीलेश सिंह ,डॉ ममता सिंह,डॉ ज्योत्सना सिंह ,प्रवीण यादव ,अहमद अब्बास खान मौजूद रहे एवं अनेकों छात्र-छात्राएं ने स्मृति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी  बीटीसी के छात्र छात्राओं ने पौधा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

लहू देश के लिए' देने को बढ़े दानवीरों के कदम, कारगिल शहीदों को किया नमन

Image
लहू देश के लिए' देने को बढ़े दानवीरों के कदम, कारगिल शहीदों को किया नमन जौनपुर - कारगिल शहीद दिवस पर अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के तरफ  से रक्तदान शिविर का आयोजन आई एम ए भवन लाइन बाजार में आयोजित  किया गया! जहा बहुत से रक्तदानियो ने रक्तदान किया! ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने कहा कि जहां स्पष्ट कहा गया है कि सच्चा दान वही है, जिसमे दाहिने हाथ द्वारा दान दिए जाने पर बाएं हाथ तक को भी पता नहीं चलता।  उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसा ही पावन पुनीत दान है उन्होंने कहा कि समय पर रक्त न मिल पाने व रुपये का प्रबंध न हो पाने के कारण हर साल भारत में 15 लाख लोगों की मौत रक्त की कमी के कारण मौत हो जाता है | कारगिल विजय दिवस पर एक बार फिर 'लहू देश के लिए' देने को महादानियों के कदम आगे बढ़े हैं।महादानियों ने कहा कि रक्तदान वीर जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। सरहद पर वीर सपूतों ने अपना लहू बहाकर देश की रक्षा की तो हमारा भी फर्ज है कि हम रक्तदान कर दूसरों की जिंदगियों को बचाएं।  कार्यक्रम में शिक्षक संघ  के साथ साथ  महिलाओ ने भी बढ

श्रीराम की नन्ही भक्त: छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक दंडवत यात्रा पर निकली 6 साल की योगिता, 300 किमी तय कर आज MP पहुंची

Image
श्रीराम की नन्ही भक्त: छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक दंडवत यात्रा पर निकली 6 साल की योगिता, 300 किमी तय कर आज MP पहुंची मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक अनोखी नन्ही भक्त देखने को मिली। 6 वर्षीय योगिता साहू भक्ति के मामले में बड़े-बड़े को मात दे रही है। योगिता छत्तीसगढ़ के रायपुर से अयोध्या तक की दंडवत यात्रा पर निकली है। आज वह अनुपपुर पहुंची। उसकी इस भक्ति को देखकर लोग दंग रह गए। वह अनूपपुर होते हुए मैहर के लिए रवाना हो गई। दरअसल, हरिबोल निराश्रित एवं विकलांग उत्थान संस्था के कार्यकर्ताओं ने 27 मई से रायपुर से अयोध्या राम मंदिर तक ‘दंडवत प्रणामी यात्रा’ निकाली है।। यात्रा राजीव लोचन रायपुर से होकर चंदखुरी राम जी के ननिहाल कौशल्या माता के मंदिर होकर महामाया मंदिर रतनपुर होते हुए तीन सौ किलो मीटर का सफर तय कर आज मध्यप्रदेश के अमरकंटक होते हुए अनूपपुर पहुंची। दंडवत प्रणामी यात्रा में 6 वर्षीय योगिता साहू शामिल हैं। साथ ही योगिता के माता-पिता भी उसके साथ में है। यात्रा मैहर, प्रयागराज होते हुए राम जन्मभूमि अयोध्या यात्रा पहुंचेगी। राम जी की जन्मभूमि अयोध्या में

उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल से 12वीं कक्षा के मोहम्मद यासिन सिद्दीकी ने 96.2% और 10वीं कक्षा में अभिषेक कुमार ने 98% पाकर जिले में अपनीं सफलता का परचम लहराया

Image
उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल से 12वीं कक्षा के मोहम्मद यासिन सिद्दीकी ने 96.2% और 10वीं कक्षा में अभिषेक कुमार ने 98% पाकर जिले में अपनीं सफलता का परचम लहराया जौनपुर- उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल शंकरगंज (फरीदपुर) महरूपुर जौनपुर का सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 12वीं और 10वीं कक्षा परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहा। विद्यालय के 12वीं कक्षा में मोहम्मद  यासिन  सिद्दीकी ने 96.2 ,दिलीप कुमार शुक्ला 94.8% और प्रकाश चन्द्र शुक्ला 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।  10वीं कक्षा में अभिषेक कुमार ने 98 % , आनन्द कुमार गौतम 97.8% और सुरेन्द्र प्रताप यादव 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले के सम्मान पूरे पूर्वांचल में रोशन किया है।   शानदार परीक्षा परिणाम से अभिभूत अभिभावकों ने छात्रों मिठाई खिलाकर बधाई दी और जीवन में आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद भी दिया। विधालय के छात्रों ने बताया कि इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और माता—पिता, गुरूजनों का आशीर्वाद है।  12वीं और 10वीं का परिणाम को सफल बनाने हेतु विद्यालय परिवार ने अपना अथक प्रयास किया ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो।

भारत रूस यूक्रेन युद्ध: भारतीय मेडिकल स्टूडेंट्स को लेकर बड़ा अपडेट

Image
भारत रूस यूक्रेन युद्ध: भारतीय मेडिकल स्टूडेंट्स को लेकर बड़ा अपडेट नई दिल्ली: रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते यूक्रेन से बड़े पैमाने पर स्वदेश लौटे मेडिकल छात्रों के बारे में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) जल्द फैसला ले सकता है। सरकारी सूत्रों ने कहा कि इस बारे में एनएमसी जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करेगा। इसमें सभी को तो नहीं लेकिन जिन छात्रों की पढ़ाई पूरी होने के करीब है, उन्हें राहत मिल सकती है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनएमसी को संभावनाएं तलाशने के लिए कहा गया था तथा इस मामले पर एनएमसी को ही अंतिम निर्णय करना है। निर्णय लेने के बाद वह सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करेगा। हालांकि इसमें विलंब हुआ है। लेकिन संभावना है कि अगले कुछ दिनों में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।  दरअसल, यूक्रेन से लौटे करीब 14 हजार मेडिकल छात्र ऐसे हैं जो विभिन्न वर्षों की पढ़ाई कर थे। वहां वापसी के हालात नहीं हैं। ये छात्र भारतीय मेडिकल कालेजों में समायोजित करने की मांग कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर उन्होंने

स्व० नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स पी. जी. कालेज अफलेपुर, मल्हनी बाजार, जौनपुर % मोहम्मद हसन पी. जी. कालेज, जौनपुर

Image
मोहम्मद हसन पी. जी. कालेज, जौनपुर  सम्पर्क-(05452-268500), 9415234384, 9336771720, 7379960609 प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खां  स्व० नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स पी. जी. कालेज अफलेपुर, मल्हनी बाजार, जौनपुर  बी०ए०, बी०एस-सी०, बी०कॉम०, बी०सी०ए० एम०ए० एम०एस-सी०,एम०कॉम० एवं बी०एड० के सभी प्रवेश फॉर्म महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध है आप सभी इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय परिसर से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते है। मोबाइल नं० - 9450089591, 7860444535, 9236430039  

गले मिल एक-दूसरे को दी बकरीद की बधाई

Image
गले मिल एक-दूसरे को दी बकरीद की बधाई जौनपुर: जनपद में कुर्बानी का त्योहार बकरीद हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई। नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिल बकरीद की बधाई दी। रविवार की सुबह से ही मुस्लिम समाज के लोग नए वस्त्र पहनकर ईदगाह पहुंचे। इस दौरान रंग-विरंगे परिधानों में सजे बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया। शहर क्षेत्र में स्थित शाही ईदगाह, सदर इमामबाड़ा व शहर के प्रमुख मस्जिदों में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज पढ़कर दुआएं मांगी। नमाज की रस्म पूरी होने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर पर्व की बधाई दी। इस मौके पर जौनपुर के आला अधिकारी पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे। प्रमुख मार्ग, चौराहे व मस्जिद के आसपास पुलिसबल की तैनाती की गई थी।