मिसाइल मैन कलाम देश के लिए जीवन पर्यन्त रहे समर्पित - प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान

मिसाइल मैन कलाम देश के लिए जीवन पर्यन्त रहे समर्पित - प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान
जौनपुर- मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रांगण में मिसाइल मैन,पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। 
इस मौके पर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा कि आप सब  जिंदगी में कलाम को प्रेरणा स्रोत बनाएं उनके कार्यों को हमेशा याद रखें क्योंकि उनका जीवन संघर्षों का जीवन रहा है और वह हमेशा देश के लिए समर्पित रहे इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ शाहनवाज खान,डॉ कमरूद्दीन शेख,डॉ के के सिंह डॉ जीवन यादव डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ अजय विक्रम,डॉ नीलेश सिंह ,डॉ ममता सिंह,डॉ ज्योत्सना सिंह ,प्रवीण यादव ,अहमद अब्बास खान मौजूद रहे एवं अनेकों छात्र-छात्राएं ने स्मृति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी  बीटीसी के छात्र छात्राओं ने पौधा लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। 

Comments

Popular posts from this blog

कुमार सर्जिकल एवं मैटरनिटी नर्सिंग होम रासमण्डल, मानिक चौक - जौनपुर दूरबीन सर्जरी केन्द्र, अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। डाॅo पंखुड़ी श्रीवास्तवMBBS, DGOइनफर्टिलिटी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅo नीलेश श्रीवास्तव MBBS, MSलैप्रोस्कोपिक एवं जनरल फिजीशियन📞05452- 24281, 9670807056

स्व० नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स पी. जी. कालेज अफलेपुर, मल्हनी बाजार, जौनपुर % मोहम्मद हसन पी. जी. कालेज, जौनपुर