Posts

Showing posts from December, 2022

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने वृद्ध आश्रम में किया कंबल वितरण

Image
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने वृद्ध आश्रम में किया कंबल वितरण जौनपुर: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ (पूर्वी) डॉ अंजना श्रीवास्तव ने शनिवार की दोपहर वृद्ध आश्रम में अपनी महिला शाखा के सदस्यों के साथ पहुंचकर वृद्ध एवं असहाय महिलाओं व पुरुषों के बीच में कंबल वितरण किया।     इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने अपने वृद्ध माता-पिता को वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर किया है उनको ईश्वर कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वृद्ध माताओं की सेवा करने के लिए आती रहेंगी तथा वृद्ध आश्रम में सहयोग करती रहेंगी।       अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि वृद्ध माता-पिता हमेशा पूज्यनीय रहे हैं जिनके आशीर्वाद से ही सब कार्य सुचारु रुप से संपन्न होते हैं।       प्रदेश सचिव श्री कांत श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि माता-पिता ही हर पुत्र की सफलता की पूंजी होते हैं जो व्यक्ति माता-पिता के आशीर्वाद से वंचित हो जाता है उससे ज्यादा निर्धन व्यक्ति कोई नहीं होता ! व्यक्ति चाहे जितनी ऊंचाई पर पहुंच जाए चाहे

अगर मौका मिला तो जौनपुर में कमल खिलायेंगे विमल सेठ!

Image
अगर मौका मिला तो जौनपुर में कमल खिलायेंगे विमल सेठ! जौनपुर। नगर पालिका जौनपुर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में दावेदारों की लम्बी लिस्ट है। सभी प्रत्याशी अपने को मजबूत और जीताऊ मान रहे हैं, इनमें से कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो पार्टी के लिए सदैव से समर्पित रहे हैं। इस बार वह पार्टी के बैनर तले नगर की सेवा करने के लिए लालायित हैं। उन्हीं में से एक नाम है जिले के प्रमुख समाजसेवी, व्यवसायी और सबके सुख-दुख में साथ देने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता विमल सेठ का। श्री सेठ की बात करें तो पार्टी में इनकी अच्छी पकड़ है। चुनाव चाहे जब हो लेकिन वह नगर पालिका जौनपुर के लिए भाजपा का कमल खिलाने के लिए बेताब हैं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आशीर्वाद व स्थानीय पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का साथ मिला तो वह यह सीट जीतकर पार्टी की झोली में डालने का काम करेंगे। इसके लिए वह तन-मन-धन से तैयार हैं। श्री सेठ के पिता स्व. छंगन लाल सेठ भी नगर पालिका जौनपुर से सन‍् 1967 में जनसंघ के प्रत्याशी रह चुके हैं। 12 नवंबर 1966 को जन्मे विमल सेठ विगत 30 वर्षों से शहर के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवस

जौनपुर: वर्तमान समय के बच्चे ही देश का भविष्य : डॉ अब्दुल कादिर

Image
वर्तमान समय के बच्चे ही देश का भविष्य : डॉ अब्दुल कादिर जौनपुर। हमाम दरवाजा स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में क्रिसमस डे के अवसर पर वार्षिकउत्सव एवं मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मोहम्मद हसन ग्रुप आफ कॉलेजेस के संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान ने फीता काटकर किया। उत्सव में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला एवंम प्रतिभा को प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम बच्चों के अभिभावक एवं शहर के गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डांस शो,हास्य शो, तम्बोला एवं लकी ड्रा  रहा। इसके अतिरिक्त लगभग अनेको तरह के व्यंजनों के स्टाल भी छात्र छात्राओं के द्वारा लगाए गए थे जिसे आने वाले लोगों ने बड़े उत्साह से खाने-पीने का लुफ्त उठाया इस कार्यक्रम के केजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक डांस प्रस्तुत किया जिसे अभिभावक द्वारा बहुत पसंद किया गया। इस अवसर पर संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के विकास एवं उन्नति के लिए लाभदायक होता है छात्र इससे अपना शिक्षा के साथ-साथ सेवा का भाव भी जागृत करता है। इस अवसर पर स्कूल के

फिल्मों में भगवा रंग के इस्तेमाल को लेकर स्वामी नाराज, कहा - जल्द होगा धार्मिक सेंसर बोर्ड का गठन

Image
फिल्मों में भगवा रंग के इस्तेमाल को लेकर स्वामी नाराज, कहा - जल्द होगा धार्मिक सेंसर बोर्ड का गठन कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया पहुंचे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने पत्रकारवार्ता में फिल्मों में भगवा रंग के इस्तेमाल को लेकर नाराजगी जताई। शंकराचार्य ने कहा कि इसके लिए धार्मिक सेंसर बोर्ड का गठन किया जाएगा, जो फिल्मों पर निगरानी रखेगा। इसके बाद भी धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ आवश्यकता पड़ने पर कानूनी प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। कवर्धा पहुंचने के दौरान ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भगवा रंग के इस्तेमाल पर का बड़ा बयान दिया। उन्होंने फिल्मों में भगवा रंग के इस्तेमाल को लेकर जताई नाराजगी और कहा कि, धार्मिक सेंसर बोर्ड का गठन करेंगे, जो फिल्मों पर निगरानी रखेगी। आवश्यकता पड़ने पर कानूनी प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- प्रधानमंत्री गौ रक्षकों को गुंडा कहते हैं वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री धार्मिक संस्था के कार्यकर्ता को गुंडा कहते हैं, तो दोनों ही गलत है, दोनों ही बराब

प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के नये प्रधानमंत्री प्रचंड को बधाई दी

Image
प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के नये प्रधानमंत्री प्रचंड को बधाई दी नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री नियुक्त होने पर श्री पुष्पकमल दहल 'प्रचंड' को आज बधाई दी। श्री मोदी ने ट्वीटर पर लिखा, “नेपाल के प्रधानमंत्री चुने जाने पर कॉमरेड प्रचंड को बहुत बहुत बधाई। भारत एवं नेपाल के बीच अद्वितीय संबंध हमारे प्रगाढ़ सांस्कृतिक संबंध और हमारी जनता के बीच घनिष्ठ संबंधों पर आधारित हैं। मैं इस मैत्री को और मज़बूत करने के लिए आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं।” नेपाल के आम चुनावों के बाद नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नेता प्रचंड ने चुनाव के पश्चात पाला बदल कर नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी) के साथ गठबंधन कर लिया और दोनों पार्टियों के समझौते के तहत श्री प्रचंड ने सरकार बनाने का दावा किया और राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी ने उन्हें देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। श्री प्रचंड आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

मंजू मोना सेठ आपका स्नेह और आशीर्वाद लायेगा बड़ा बदलाव जौनपुर को सांस्कृतिक, आधुनिक विकास एवं स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मेरा संकल्प.....

Image
मंजू मोना सेठ पत्नी   विमल सेठ नगर पालिका परिषद जौनपुर आपका स्नेह और आशीर्वाद लायेगा बड़ा बदलाव जौनपुर को सांस्कृतिक, आधुनिक विकास एवं स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मेरा संकल्प..... विमल छंगनलाल ज्वेलर्स    सद्भभावना पुल रोड, ओलन्दगंज, कचहरी रोड, नखास,जौनपुर श्री विश्वनाथ प्रसाद छंगनलाल सेठ ज्वेलर्स अंडर ग्राउंड एसी शोरूम हरलालका रोड, जौनपुर

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष ने नगरवासियों से मांगा आशीर्वाद

Image
जौनपुर: नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म कर नगर का चतुर्दिक विकास करूंगा: भावी प्रत्याशी सपा अरविन्द बैंकर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष ने नगरवासियों से मांगा आशीर्वाद जौनपुर: नगरवासियों का प्यार, दुलार, समर्थन, सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त होने पर नागरिकों के प्रति अपने दायित्वों का बखूबी पालन करूंगा। साथ ही पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करूंगा। इसके अलावा नगर पालिका के अधीन चलने वाले विद्यालयों में उच्च स्तर की सुविधा के साथ उच्च स्तर की शिक्षा भी दी जायेगी। स्वच्छ जल, सफाई, स्ट्रीट लाइट की उच्चतम व्यवस्था के साथ नगर का सर्वांगीस विकास करूंगा।            उक्त बातें अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी अरविन्द बैंकर ने शनिवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।           नगर के सुतहट्टी चौराहे पर स्थित बैंकर प्लाजा पर पत्रकारों के बीच श्री बैंकर ने कहा कि यदि समाजवादी पार्टी का आदेश हुआ और नगरवासियों का आशीर्वाद मिला तो नगर क प्रमुख गलियों के छोटे वाहन के आवागमन के अनुरूप बनाया जायेगा जिससे मुख्य सड़

दिनेश टण्डन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, जौनपुर

Image
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं विकास किया है विकास करेंगे नगर पालिका परिषद, जौनपुर से "अध्यक्ष "पद के उम्मीदवार दिनेश टण्डन  पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, जौनपुर

कैरियर काउन्सलर फैजी रहमान (नई दिल्ली) के द्वारा बच्चों का सुन्दर भविष्य बनाने हेतु कक्षा-8, 9.10.11 के समस्त छात्र छात्राओं को दिशा निर्देशन दिया गया

Image
जौनपुर: आज सी.एम. एम. इंग्लिश स्कूल रशीदाबाद सदर-जौनपुर के प्रांगण में कैरियर काउन्सलर फैजी रहमान (नई दिल्ली) के द्वारा बच्चों का सुन्दर भविष्य बनाने हेतु कक्षा-8, 9.10.11 के समस्त छात्र छात्राओं को दिशा निर्देशन दिया गया, जिससे समस्त छात्र / छात्राऐं  सुन्दर भविष्य का निर्माण कर सके। यह "कैरियर काउन्सलिंग कक्षा " 10 के बाद समस्त छात्र छात्राओं को विषय चुनने एवं भविष्य को सुन्दर बनाने हेतु सहयोग प्रदान करेगा। इस सुअवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मौ०- तौफीक, प्रधानाचार्य- श्रीमती मनोरमा श्रीवास्तव  एवं समस्त शिक्षक/ शिक्षिका गण उपस्थित रहे।