Posts

Showing posts from August, 2021

जौनपुर स्वर्ण जयंती वर्ष ( 50वा वर्ष ) के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Image
जौनपुर स्वर्ण जयंती वर्ष ( 50वा वर्ष ) के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न जौनपुर । जनपद की ख्यातिलब्ध संस्था गीतांजलि जौनपुर का स्वर्ण जयंती वर्ष का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह होटल रिवर व्यू में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गिरीश चंद यादव राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर आर. यन. त्रिपाठी सदस्य लोक सेवा आयोग प्रयागराज, डॉ सरोज सिंह पूर्व प्राचार्य टीडीपीजी कॉलेज जौनपुर रही। समारोह की अध्यक्षता शशि कुमार श्रीवास्तव गुड्डू जी ने किया। समारोह का शुभारंभ वंदे मातरम शंखनाद दीप प्रज्वलन एवं ठाकुर रविंद्र नाथ टैगोर और संस्थापक राजेंद्र बेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ समारोह में अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पर्यावरण का प्रतीक वृक्ष अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्वर्ण जयंती वर्ष के 50 में शपथ ग्रहण गीतांजलि निर्माण समिति पदाधिकारियों एवं अध्यक्ष डॉ ब्रह्मेश शुक्ला जी के साथ उनके पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पद और गोपनीयता की

बड़ी खबर- काबुल एयरपोर्ट से 150 लोगों को अपने साथ ले गए तालिबानी, इनमें ज्यादातर भारतीय

Image
बड़ी खबर- काबुल एयरपोर्ट से 150 लोगों को अपने साथ ले गए तालिबानी, इनमें ज्यादातर भारतीय नई दिल्ली। काबुल से बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो काबुल एयरपोर्ट से तालिबानी 150 लोगों को अपने साथ ले गए है। इनमें ज्यादातर भारतीय शामिल हैं। इन्हें कहां ले जाया गया है इसकी जानकारी नहीं है। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट से 85 भारतीयों को लेकर एयरफोर्स के C-130J एयरक्राफ्ट ने आज करीब 10.30 बजे उड़ान भरी है और री-फ्यूलिंग के लिए फिलहाल तजाकिस्तान में लैंडिंग की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 200 और भारतीयों को भी लाने की तैयारी है, इसके लिए एयरफोर्स का C-17 विमान स्टैंडबाय पर रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही पर्याप्त भारतीय नागरिक अफगान राजधानी के हवाई अड्डे पहुंचेंगे, वायुसेना का विमान काबुल रवाना हो जाएगा।  सरकार को उम्मीद है कि इस सी-17 में 250 भारतीयों को निकाला जा सकता है। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उनमें से कितने हवाईअड्डे तक पहुंचने में सक्षम हैं, क्योंकि काबुल पर तालिबान का कब्जा है औ

अफगानिस्तान: जो बाइडन ने तालिबान को चेताया, बर्दाश्त नहीं करेंगे अमेरिकी सेना पर हमले

Image
अफगानिस्तान: जो बाइडन ने तालिबान को चेताया, बर्दाश्त नहीं करेंगे अमेरिकी सेना पर हमले नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया। बाइडन ने कहा कि अफगानिस्तान में इतिहास का अब तक का सबसे मुश्किल भरा निकासी अभियान चलाया जा रहा है।  बाइडन ने चार दिन में दूसरी बार देश को संबोधित किया है। इसके साथ ही उन्होंने तालिबान को चेताते हुए कहा कि हम अमेरिकी सैनिकों पर तालिबान का हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोगों के निकलने तक सेना वहां रहेगी। बाइडन ने कहा कि अफगानिस्तान से लोगों को निकालने का सिलसिला जारी है। आज (शुक्रवार) भी 5 हजार लोगों को निकाला गया है। अमेरिकियों व अन्य देशों के नागरिकों के अलावा अफगानी लोगों को भी यहां से निकाला जा रहा है। काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना का पूरा नियंत्रण है। दुनिया के सामने सबसे बड़ा संकट उन्होंने कहा कि आज दुनिया के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। अब तक 18 हजार लोगों को निकाला गया है। 14 अगस्त के बाद से 13 हजार लोगों को काबुल से बाहर निकाला गया ह

सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं टॉप मॉडल और अभिनेत्री गिरफ्तार, 2 घंटे का चार्ज था 2 लाख

Image
सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं टॉप मॉडल और अभिनेत्री गिरफ्तार, 2 घंटे का चार्ज था 2 लाख मुम्बई: अश्लील फिल्मों के निर्माण में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार चल रहे उद्योगपति राज कुंद्रा के बाद अब मुंबई की क्राइम ब्रांच में जुहू के एक होटल से सेक्‍स रैकेट का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच ने जुहू के एक पांच सितारा होटल से मुंबई की एक टॉप मॉडल और नामी टीवी अभिनेत्री को पकड़ा है. हालांकि इस मामले में जांच टीम ने गिरफ्तारी न दिखाते हुए इसे रेस्‍क्‍यू बताया है. जांच टीम ने इस पूरे मामले में ईशा खान नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो इस सेक्‍स रैकेट को चलाया करती थी. मुंबई पुलिस को जानकारी मिली थी कि ईशा खान काफी समय से मुंबई के बड़े होटल में सेक्‍स रैकेट चला रही है. जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने एक टीम तैयार की. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने फर्जी ग्राहक बनकर पहले ईशा खान से संपर्क किया. इसके बाद ईशा ने कई फोटो भेजे. क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने दो लड़कियों के फोटो सेलेक्‍ट किए. इसमें से एक कई विज्ञापनों में काम करती है और दूसरी कई टीवी धारावाहिका में काम कर चुक

जौनपुर : टी.डी. कॉलेज को मिला डिस्ट्रीक ग्रीन चैम्पियन एवार्ड

Image
जौनपुर : टी.डी. कॉलेज को  मिला डिस्ट्रीक ग्रीन चैम्पियन एवार्ड जौनपुर- तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की मान्य संस्थान महात्मा गाँधी नेशनल काउसिंल आफ रूरल एजूकेशन हैदराबाद द्वारा डिस्ट्रीक ग्रीन चैम्पियन एवार्ड  सत्र 2020-21 के लिए सम्मानित किया गया।  जनपद के मुख्य विकासअधिकारी श्री अनुपम शुक्ला जी ने तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 समर बहादुर सिंह को एवार्ड प्रदान किया।  अपने सम्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के समस्त महाविद्यालयों को  टी.डी. कॉलेज, जौनपुर की भांति  पर्यावरण संरक्षण के प्रति निरन्तर  जागरूक होकर कार्य करने के प्रति बल दिया । प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह ने महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के प्रति किये जा रहे कार्यक्रमों के विस्तृत स्वरूप की जानकारी प्रदान किया ।  पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,  रोवर्स रेंजर्स के  जौनपुर संयोजक डॉ अजय कुमार दुबे ने वृक्ष, जल संरक्षण और स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया । कार्यक्रम का  ऑनलाइन संचालन महात्मा गांधी नेशनल काउसिलिंग आफ रूरल एजूक

लायन्स क्लब जौनपुर क्षितिज का शपथ ग्रहण समारोह शानदार ढंग से सम्पन्न, नवचयनित अध्यक्ष जयकृष्ण साहू सहित पूरी कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ,

Image
लायन्स क्लब जौनपुर क्षितिज का शपथ ग्रहण समारोह शानदार ढंग से सम्पन्न, नवचयनित अध्यक्ष जयकृष्ण साहू सहित पूरी कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ,     जौनपुर। लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर क्षितिज का तृतीय शपथ ग्रहण समारोह शानदार ढंग से नगर के होटल रिवर व्यू में सम्पन्न हुआ जिसमें सत्र 2021-22 की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. चैतन्य पांड्या, दीक्षाधिकारी एसवीडीजी पीके सिंह, अधिष्ठापन अधिकारी एफवीडीजी ला. सौरभकांत, मुख्य वक्ता पूर्व एमसीसी डा. क्षितिज शर्मा, संस्थापक/अध्यक्ष शशांक सिंह रानू व अध्यक्ष दिलीप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। तत्पश्चात गणेश वंदना की खूबसूरत प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।     लायनेस चेतना साहू ने ध्वज वंदना पढ़ी व रेखा सिंह ने लायन्स का एथिक्स पढ़ा। अध्यक्ष दिलीप सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अध्यक्षीय प्रतिवेदन पढ़ते हुए इस क्लब के गठन में सहयोग करने वाले व पिछले सत्र को सफलतापूर्वक व्यतीत करने में सहयोग देने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अव

IND vs ENG SECOND TEST : पुजारा और रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला, फिर भी टीम संकट में, जानिए स्कोर…

Image
IND vs ENG SECOND TEST : पुजारा और रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला, फिर भी टीम संकट में, जानिए स्कोर… नई दिल्ली। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत की पकड़ ढीली हो गई है. टीम इंडिया के बल्लबाजों ने खास कमाल दिखा नहीं पाए. तीन विकेट महज 56 रन पर गिए थे. खराब फॉर्म में चले रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने शानदार वापसी की और टीम को शुरुआती झटकों से संभाला, लेकिन आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने तीन विकेट और चटकाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया, जबकि विराट कोहली भी अपना विकेट गंवा बैठे.  भारत ने पहले तीन विकेट 56 रन पर गंवा दिए. दूसरे सेशन में 28 ओवर में रहाणे और पुजारा से 49 रन ही बने, लेकिन भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया. रहाणे ने 146 गेंद में 61 और पुजारा ने 206 गेंद में 45 रन बनाकर 100 रन की साझेदारी की. खराब रोशनी के कारण मैच जल्दी रोक दिया गया, तब तक भारत ने छह विकेट पर 181 रन बना लिए थे और उसके पास 154 रनों की बढ़त है. ऋषभ पंत 14 और ईशांत शर

बात राष्ट्रहित की हो तो एक ही धर्म, वह है राष्ट्रधर्म: योगी

Image
बात राष्ट्रहित की हो तो एक ही धर्म, वह है राष्ट्रधर्म: योगी लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि व्यक्तिगत जीवन में हर एक व्यक्ति की उपासना विधि अलग-अलग हो सकती है लेकिन जब बात राष्ट्रहित की हो, तो सभी एक ही धर्म होना चाहिए, वह है राष्ट्रधर्म। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अपने सरकारी आवास 5,कालिदास मार्ग पर ध्वजारोहण करने के बाद कहा " भारत को महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए आवश्यक है कि सभी नागरिक अपने-अपने दायित्वों का पालन ईमानदारी से करें। व्यक्तिगत जीवन में हमारी उपासना विधि अलग-अलग हो सकती है लेकिन जब बात राष्ट्रहित की हो, तो हमारा एक ही धर्म होना चाहिए, वह है राष्ट्रधर्म। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक को एकजुट होना चाहिए।"  मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1947 में सैकड़ो वर्षों की पराधीनता के बाद देश स्वतंत्र हुआ था। इसके लिए अनगिनत बलिदान देने पड़े थे। पराधीनता के खिलाफ निरन्तर लड़ा

जेसीआई जौनपुर चेतना ने मनाया धूमधाम से सावनी महोत्सव

Image
जेसीआई जौनपुर चेतना ने मनाया धूमधाम से सावनी महोत्सव   जौनपुर- सामाजिक संस्था जेसीआई जौनपुर चेतना ने हर्षोल्लास के साथ सावनी महोत्सव का कार्यक्रम नगर के होटल सास्वत वाटिका में सम्पन्न कराया | संस्था अध्यक्ष जैसी रीता कश्यप ने कार्यक्रम का शुभारंभ भोले बाबा के गीत (सावनी गीत) से कराया | इसके पश्चात संस्था की सभी सदस्यों ने अपने-अपने ढंग से बड़े ही रोचक व सुंदर सावनी गीत प्रस्तुत कर के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया |  फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी मेघना रस्तोगी, आई पी पी जेसी मधु गुप्ता, जॉन कोऑर्डिनेटर जेसी कल्पना केसरवानी, पूर्व अध्यक्ष जेसी नीतू गुप्ता पदाधिकारी गण के आगमन से कार्यक्रम और भी रोचक हो गया | संस्था के सदस्यों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया जिसमें कोषाध्यक्ष जेसी एच जी एफ मीरा अग्रहरी द्वारा प्रस्तुत नृत्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई | कार्यक्रम का समापन संस्था के सभी सदस्यों को सुहाग का सामान वह तुलसी का एक-एक पौधा देकर किया गया | संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव जेसी अभिलाषा श्रीवास्तव ने बड़े ही लगन के साथ किया | इस संपूर्ण कार्यक्रम में