स्वतंत्रता दिवस पर बारह पुलिसकर्मी को वीरता पदक,छह को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक

🇮🇳स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🇮🇳

स्वतंत्रता दिवस पर बारह पुलिसकर्मी को वीरता पदक,छह को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक
लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के 12 पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय का वीरता पदक (पीएमजी) प्रदान किया गया है। इसके अलावा छह पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा और 71 को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया जाएगा। प्रदेश पुलिस को इस बार भी राष्ट्रपति का वीरता पदक (पीपीएमजी) नहीं मिल सका है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही को तीसरी बार वीरता पदक देकर सम्मानित किया गया है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेंद्र कुमार शाही, निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह (दूसरी बार पीएमजी), मुख्य आरक्षी यशवंत सिंह (दूसरी बार पीएमजी), एडीजी मोहित अग्रवाल, एसपी विपिन टांडा, एसपी अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, निरीक्षक राकेश सिंह, उप निरीक्षक दिनेश कुमार गौतम, आरक्षी मोहम्मद इमरान, प्रवीण कुमार, नवीन कुमार यादव आदि को वीरता पदक दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

कुमार सर्जिकल एवं मैटरनिटी नर्सिंग होम रासमण्डल, मानिक चौक - जौनपुर दूरबीन सर्जरी केन्द्र, अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। डाॅo पंखुड़ी श्रीवास्तवMBBS, DGOइनफर्टिलिटी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅo नीलेश श्रीवास्तव MBBS, MSलैप्रोस्कोपिक एवं जनरल फिजीशियन📞05452- 24281, 9670807056

स्व० नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स पी. जी. कालेज अफलेपुर, मल्हनी बाजार, जौनपुर % मोहम्मद हसन पी. जी. कालेज, जौनपुर