सी एम एम इंग्लिश स्कूल में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम का आयोजन

छात्र-छात्राओं को आग और सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी दी गई 

जौनपुर: नगर में स्थित "सी एम एम इंग्लिश स्कूल" रशीदाबाद सदर जौनपुर के प्रांगण में दिनांक 18 अप्रैल 2023 प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ओमकार नाथ सिंह के नेतृत्व में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि अधीक्षक महोदय ने अपने वक्तव्यों में छात्र-छात्राओं को संबोधन करते हुए कहा कि एक छोटी सी कोशिश से बड़े से बड़े हादसे को टाला जा सकता है उन्होंने बच्चों को आग को बुझाने के कई प्रकार के उपाय बताएं कि आग लगने से कैसे हम आप एक छोटी सी प्रक्रिया करने से बचा जा सकता है।
अधीक्षक महोदय ने प्रांगण में उपस्थित सभी अध्यापक और छात्र छात्राओं को आग बुझाने प्रशिक्षण को अध्यापक वा छात्र-छात्राओं द्वारा कराया है।
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद तौफीक व प्रधानाचार्या श्रीमती मनोरमा श्रीवास्तव अध्यापक अवधेश कुमार मिश्रा, सुहेल अहमद, राजेश यादव, हौसला प्रसाद सिंह, अहमद अदनान, श्रीमती शाहनीला मुनव्वर व अन्य अध्यापकगढ़  ने आए हुए अग्निशमन अधिकारी एवम विभाग को धन्यवाद दिया।

Comments

Popular posts from this blog

कुमार सर्जिकल एवं मैटरनिटी नर्सिंग होम रासमण्डल, मानिक चौक - जौनपुर दूरबीन सर्जरी केन्द्र, अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। डाॅo पंखुड़ी श्रीवास्तवMBBS, DGOइनफर्टिलिटी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅo नीलेश श्रीवास्तव MBBS, MSलैप्रोस्कोपिक एवं जनरल फिजीशियन📞05452- 24281, 9670807056

स्व० नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स पी. जी. कालेज अफलेपुर, मल्हनी बाजार, जौनपुर % मोहम्मद हसन पी. जी. कालेज, जौनपुर