डालिम्स के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : डॉ. ममता सिंह

डालिम्स के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : डॉ. ममता सिंह
जौनपुर: डालिम्स सनबीम स्कूल हमाम दरवाजा में स्टूडेंट्स लीड कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने भाग लिया. इसमें बच्चों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाए और अभिभावक तथा अतिथियों ने इन विषयों पर बच्चों से प्रश्न पूछे. जिनका सभी बच्चों ने जवाब दिया. ये प्रोग्राम बच्चों के स्कील डेवलपमेंट और पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर आधारित था जिसका सफलतापूर्वक आयोजन हुआ. 
इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. ममता सिंह ने बच्चों की प्रतिभा देखकर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि डालिम्स के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है और जिस तरह से यहां के अध्यापक उनकी प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है.
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में लीड कंपनी की एकेडमिक डायरेक्टर मिस गंगदीप कौर ने कहा कि डालिम्स सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों का स्कील डेवलपमेंट करने में यहां के अध्यापक अपना अहम योगदान दे रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल अल्का गुप्ता ने किया. अंत में स्कूल की डायरेक्टर जारिया जैनब ने सभी मेहमानों, अध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

Comments

Popular posts from this blog

कुमार सर्जिकल एवं मैटरनिटी नर्सिंग होम रासमण्डल, मानिक चौक - जौनपुर दूरबीन सर्जरी केन्द्र, अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। डाॅo पंखुड़ी श्रीवास्तवMBBS, DGOइनफर्टिलिटी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅo नीलेश श्रीवास्तव MBBS, MSलैप्रोस्कोपिक एवं जनरल फिजीशियन📞05452- 24281, 9670807056

स्व० नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स पी. जी. कालेज अफलेपुर, मल्हनी बाजार, जौनपुर % मोहम्मद हसन पी. जी. कालेज, जौनपुर