Posts

Showing posts from August, 2022

डालिम्स के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : डॉ. ममता सिंह

Image
डालिम्स के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : डॉ. ममता सिंह जौनपुर: डालिम्स सनबीम स्कूल हमाम दरवाजा में स्टूडेंट्स लीड कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने भाग लिया. इसमें बच्चों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाए और अभिभावक तथा अतिथियों ने इन विषयों पर बच्चों से प्रश्न पूछे. जिनका सभी बच्चों ने जवाब दिया. ये प्रोग्राम बच्चों के स्कील डेवलपमेंट और पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर आधारित था जिसका सफलतापूर्वक आयोजन हुआ.  इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. ममता सिंह ने बच्चों की प्रतिभा देखकर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि डालिम्स के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है और जिस तरह से यहां के अध्यापक उनकी प्रतिभा को निखारने का काम कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में लीड कंपनी की एकेडमिक डायरेक्टर मिस गंगदीप कौर ने कहा कि डालिम्स सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों का स्कील डेवलपमेंट करने में यहां के अध्यापक अपना अहम योगदान दे रहे हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल अल्का गुप्ता ने किया. अंत में स्कूल की डायरेक्टर जारिया

जौनपुर मोहम्मद हसन इंटर कालेज,जौनपुर में माध्यमिक स्तर की जनपदीय एवं मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Image
जौनपुर मोहम्मद हसन इंटर कालेज,जौनपुर में माध्यमिक स्तर की जनपदीय एवं मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जौनपुर: जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला क्रीड़ा सचिव जौनपुर के निर्देशानुसार जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19-8-2022 से 20-08-2022 तक होना है जिसके लिए टीमों का पंजीकरण 19-8-2022 से प्रारंभ होगा एवं पंजीकरण हेतु छात्र-छात्रा का एलिजिबिलिटी फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर प्रधानाचार्य द्वारा अग्रसारित करा कर लाए। आधार कार्ड की मूल प्रति भी साथ लाना आवश्यक है। मंडलीय स्तर बास्केटबॉल प्रतियोगिता मोहम्मद हसान इंटर कालेज, जोनपुर में 22-8-2022 से 24-8-2022 तक होगी। प्रतियोगिता संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के क्रीडा अध्यापक मोहम्मद आजम खान- मो नं 8400135042, सादात मोहम्मद रुश्दी- मो नं 9795798215 से संपर्क करें।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Image
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया जौनपुर: उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल शंकरगंज (फरीदपुर) महरूपुर के विद्यालय प्रांगण को आजादी का 75वां अमृत महोत्सव पर भव्य रूप से सजाया गया। आजादी का 75 वां महोत्सव हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बच्चों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। ध्वजारोहण होते ही स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे छोटे बच्चे तिरंगा के साथ भारत माता के जयकारे लगाते नजर आए। विद्यालय प्रागंण में समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मचारियों के साथ अभिवाहक की मौजूदगी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस आजादी का 75 वां महोत्सव मनाते हुए राष्ट्रीय ध्वजारोहण विद्यालय के प्राचार्य ने किया। शहीद हुए सैनिकों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी। स्कूल के प्रबंधक शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा यह आजादी हमारे लिए खास है क्योंकि हम आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं। तिरंगा हमारी आन बान और

मां सरस्वती लेडीज कार्नर& गिफ्ट कार्नर कोतवाली चौराहा, जौनपुर ग्लास हाउस अल्फस्टीन गंज, निकट प्रधान डाकघर- जौनपुर प्लाईवुड, फैंसी हार्डवेयर, मॉडलर किचन, शीशे के थोक व फुटकर विक्रेता प्रोo अनिल गुप्ता - 9839806644

Image
जौनपुर ग्लास हाउस  अल्फस्टीन गंज, निकट प्रधान डाकघर- जौनपुर प्लाईवुड, फैंसी हार्डवेयर, मॉडलर किचन, शीशे के थोक व फुटकर विक्रेता H प्रोo अनिल गुप्ता - 9839806644 बन्टी - 9044824143 बिट्टू -   9795711970        माॅं सरस्वती लेडीज कार्नर& गिफ्ट कार्नर कोतवाली चौराहा, किदवई पार्क के सामने, जौनपुर मोo-6392170445,9044824143

कुमार सर्जिकल एवं मैटरनिटी नर्सिंग होम रासमण्डल, मानिक चौक - जौनपुर दूरबीन सर्जरी केन्द्र, अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। डाॅo पंखुड़ी श्रीवास्तवMBBS, DGOइनफर्टिलिटी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅo नीलेश श्रीवास्तव MBBS, MSलैप्रोस्कोपिक एवं जनरल फिजीशियन📞05452- 24281, 9670807056

Image
   दूरबीन सर्जरी केन्द्र, अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है कुमार सर्जिकल एवं मैटरनिटी नर्सिंग होम रासमण्डल, मानिक चौक - जौनपुर   दूरबीन सर्जरी केन्द्र, अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। डाॅo पंखुड़ी श्रीवास्तव MBBS, DGO इनफर्टिलिटी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅo नीलेश श्रीवास्तव  MBBS, MS लैप्रोस्कोपिक एवं जनरल फिजीशियन 📞05452- 24281, 9670807056 अब गंभीर बीमारियों का इलाज़ पाए बिलकुल मुफ्त , यदि आप आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी है और अपने गंभीर बीमारियों से परेशान है जिसका इलाज छोटे अस्पतालों में संभव नहीं है, और आप पैसो की वजह से बड़े अस्पताल नहीं जा सकते तो यह जानकारी आपके लिए ही है,  कुमार सर्जिकल एवं मैटरनिटी नर्सिंग होम रासमण्डल, मानिक चौक - जौनपुर    में अब आपके सभी गंभीर बीमारियों का इलाज  आयुष्मान कार्ड के माध्यम  से संभव है, क्योकि हम  कुमार सर्जिकल एवं मैटरनिटी नर्सिंग होम, जौनपुर आप सभी की सेवा में सदैव तत्पर है, हमारे अनुभवी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे मरीजों की देखे रेख करते रहते है, हमारे पास  अत्याधुनिक मशीने, बेहतर रूम , Fully Modular OT, ICU, EMERGENCY WARD, PRIVATE W

साष्टांग दंडवत करते बाबा जागेश्वर नाथ के मंदिर में भक्तों द्वारा जलाभिषेक

Image
साष्टांग दंडवत करते बाबा जागेश्वर नाथ के मंदिर में भक्तों द्वारा जलाभिषेक जौनपुर: बोल बम कांवरिया संघ द्वारा आयोजित साष्टांग दंडवत (लेटते हुए)  नाग पंचमी के दिन हनुमान घाट से गाजे बाजे के साथ एवम भगवान भोलेनाथ का सुंदर झांकियां तथा शिवभक्तों का विशाल हुजूम जुलूस के रूप में होकर चहारसू चौराहा से होते हुए कोतवाली चौराहा,  नवाब युसुफ रोड स्थित बाबा जागेश्वर नाथ के मंदिर में भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया गया। लेट कर जलाभिषेक के लिए जाते हुए भक्तों का स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर तथा उनके ऊपर ठंडे पानी का बौछार कर उनका उत्साहवर्धन किया। भक्तों का विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा सहयोग भी प्रदान किया गया एवं उनका उत्साहवर्धन भी किया।  कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षण मंडल के सुभाष गर्ग, श्रवण कुमार, संतोष सेठ, गौतम सोनी, महासचिव विमल सिंह, उदय सेठ, विजय मास्टर, रंजीत अग्रहरि, संजीव चौरसिया, अमर जोहरी, संजय कुमार मोदनवाल, अजय सोनी, कृष्ण कुमार सेठ,अशोक कुमार, अच्छे लाल गुप्ता, शुभम कनौजिया, विनोद कुमार, मनीष सेठ, आशीष बोस, रामू मोदनवाल, गुड़िया बम, साहब लाल साहू, प्री

परिश्रम ही सफलता की कुंजी : हिमांशु नागपाल

Image
परिश्रम ही सफलता की कुंजी : हिमांशु नागपाल जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल के विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के प्रांगण में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान एवं सभी छात्र- छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया।  आईएएस हिमांशु नागपाल ने कहा परिश्रम सफ़लता की कुंजी है एवंम परिश्रम इंसान को शिखर तक ले जाती है, जौनपुर ऐतिहासिक नगरी है यहां पर काम करना मेरे लिए सौभाग्य पूर्ण रहा जौनपुर अपनी गंगा जमुनी तहजीब से जाना जाता है क्योंकि यहां के नागरिक मिलजुल कर आपस में भाईचारे के साथ रहते हैं। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा युवा आईएएस अधिकारी हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा सोत्र होता है आपकी कार्यशैली जौनपुर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में बेहतर रही है जौनपुर हमेशा आपको अपने दिलों में बसाए रहेगा। प्राचार्य ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।  आईएएस अधिकारी हिमांशु नागपाल एवं प्राचार्य के द्वारा कॉलेज में वृक्षारोपण भी किया गया।  इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र यादव,डॉ कमरूद्दीन शेख डॉ क