दो घंटे सोते हैं पीएम मोदी, बीजेपी नेता ने बताया ये सबकुछ
दो घंटे सोते हैं पीएम मोदी, बीजेपी नेता ने बताया ये सबकुछ
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूटीन हर कोई जानने को उत्सुक रहता है। उनके कम सोने वाली बात हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने एक कार्यक्रम में कहा कि पीएम मोदी सिर्फ दो घंटे सोते हैं और वह एक प्रयोग कर रहे हैं ताकि उन्हें सोने की जरूरत ही न पड़े और देश के लिए 24 घंटे काम करते रहें। पाटिल ने हाल ही में कोल्हापुर उत्तर विधानसभा उपचुनाव से पहले कोल्हापुर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के लिए हर मिनट काम करते हैं।
पीएम मोदी एक मिनट भी बर्बाद नहीं करते पाटिल ने कहा कि पीएम मोदी नींद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह 24 घंटे जागकर देश के लिए काम कर सकें। उन्होंने कहा कि वह एक मिनट भी बर्बाद नहीं करते हैं। आगे महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत कुशलता से काम करते हैं और देश में किसी भी पार्टी में होने वाली घटनाओं से अवगत हैं। राजनीतिक साक्षात्कार से हटकर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार लिया था। इस दौरान अक्षय ने मोदी से उनके निजी जीवन से जुड़े कई सवाल किए थे। इसमें एक सवाल प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य से भी जुड़ा हुआ था। जिसमें अक्षय ने प्रधानमंत्री से नींद के विषय पर सवाल किया था कि आप केवल तीन-चार घंटे कैसे सोते हैं? इस पर पीएम मोदी का जवाब था कि अमेरिकी प्रेसिडेंट रहे मेरे मित्र बराक ओबामा भी मुझसे यही सवाल पूछते रहते थे। अब भी मिलते हैं तो पूछते हैं कि क्या मैंने अपनी नींद बढ़ाई? दरअसल, मेरी जो ट्रेनिंग हुई, 20-22 साल की। यह अब मेरी आदत बन चुकी है।
Comments
Post a Comment