BSP छोड़कर साइकिल की सवारी करने वाले नेताओं पर अखिलेश यादव मेहरबान, इन 10 लोगों को मिला टिकट
BSP छोड़कर साइकिल की सवारी करने वाले नेताओं पर अखिलेश यादव मेहरबान, इन 10 लोगों को मिला टिकट लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 56 और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस सूची में पूर्वांचल और अवध के जिले शामिल हैं. सपा ने जहां कई सीटों पर अपने प्रत्याशी रिपीट किये हैं, वहीं पार्टी ने बसपा (BSP) छोड़कर साइकिल का दामन थामने वाले नेताओं पर जमकर टिकट लुटाए हैं. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ से इस लिस्ट में बसपा छोड़कर कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाले 10 नेताओं को टिकट दिया गया है. सपा ने लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी सीट से दाउद अहमद को मैदान में उतारा है. दाउद अहमद 1999 से 2004 तक शाहाबाद से सांसद और 2007-12 तक हरदोई की पिहानी से बसपा के विधायक रहे हैं. अहमद 2017 का विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी से ही लड़े थे, लेकिन, हार गये थे. इसके बाद 2019 में मायावती ने उन्हें निकाल दिया था. अम्बेडकरनगर के तीन धुरंधर बसपा नेता लालजी वर्मा, रामअचल राजभर और राकेश पांडेय इस बार सपा से लड़ेंगे. ला