औरैया को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात

औरैया को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात 

प्रदेश के 14 मेडिकल कॉलेज में से औरैया के छठे मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास

सूबे के मुख्यमंत्री ने किया दो सौ अस्सी करोड़ परियोजना के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

एक सौ नौ करोड़ की अन्य बारह परियोजनाओं का भी हुआ शिलान्यास, लोकार्पणपांच वर्षों में सभी 75 जनपदों के साथ यूपी को 58 मेडिकल कॉलेज देने की कही बात

औरैया : शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  औरैया जनपद पहुँचे जहाँ उन्होंने दो सौ अस्सी करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ एक सौ नौ करोड़ की अन्य परियोजनाओ का शिलान्यास, लोकार्पण भी किया और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत छोटे छोटे बच्चों,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड तथा आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चाबी भेंट की।

साथ ही इन पांच वर्षों में उन्होंने सूबे की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा सरकार को ही चुनने की जनता से अपील की।वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उसे गुंडो की सरकार बताया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जनपद औरैया पहुँचे जहां उन्होंने दो सौ अस्सी करोड़ की परियोजना से बनने वाले मेडिकल कॉलेज ल शिलान्यास किया साथ ही उन्होंने 109 करोड़ की चिकित्सालय,किसान कल्याण केंद्र से जुड़ी योजनाओं, अग्नि शमन केंद्र,खेत और सड़क तथा गौ आश्रय स्थल आदि जैसी बारह   परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बाल विकास योजना के तहत बच्चों को बारह हजार रुपये का चेक प्रदान,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चाबी तथा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये।

जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने आधे घण्टे के सम्बोधन में कहा कि 1947 से लेकर अबतक सूबे में केवल 12 मेडीकल कालेज बन पाए थे मगर सूबे की वर्तमान भाजपा सरकार ने इन पांच वर्षों में प्रदेश को 58  मेडिकल कॉलेज देने जा रही है जिसमें 32 मेडिकल कॉलेज में कार्य प्रगति पर चल रहा है वहीं सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं, किन्तु_ _तुष्टिकरण किसी की नहीं। किसान सम्मान में 240 करोड़ अन्नदाताओं के खाते में दिए


औरैया में अब तक 25 हजार लोगों को आवास दिए गए सभी को फ्री में खाद्यान्न दिया जा रहा है और मार्च तक गरीबों को फ्री में गेंहू चावल, दाल, चीनी, नमक
_ _और तेल देंगे,सौभाग्य योजनाओं में 46 हजार कनेक्शन मुफ्त में दिए और कहा कि पहली बार सूबे में पेट्रोल और डीजल के दामों में 12- 12 रुपये कम किये गए।
और बताया कि पंचनद की परियोजना को बढ़ाने के लिए सरकार ने निर्णय लिया है।

सिचाई और पेयजल की इस योजना से मदद मिलेगी उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं की सिफारिश की कोई जरूरत नहीं, सरकार हर विकास कार्य कराएगी।

प्रदेश में साढ़े चार साल में एक भी दंगा नहीं हुआ और जिसने भी ढंग करने की कोशिश की तो उसे बताया गया कि अगर  ढंग करोगे तो सात पीढ़ी याद रखेंगी और_ _अगर किया तो ब्याज सहित वसूली होगी। उन्होंने कहा कि बगल में इटावा जनपद है, सपा, बसपा और कॉंग्रेस ने शासन किया मगर चिकित्सा के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया, हमने केवल मेडिकल कॉलेज ही नही बल्कि लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की व्यवस्था भी की। 

वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले माफिया बहन बेटियों का जीना हराम किये थे, आज माफिया और उसके शरण दाताओं पर बुल्डोजर चल रहा है।

पर्व व त्योहारों पर दंगे होते थे, आस्था पर कुठारागत, और छोटे बड़े व्यापारियों की कमाई लूटी जाती थी, साढ़े 4 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ, दंगाइयों से कह दिया गया है कि 7 पीढ़ियों की कमाई भूल जाओ। यदि दंगा किये तो ब्याज सहित वसूली होगी।

इससे पहले वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह प्रदेश अपहरण और लूट, फिरौती और हत्या के लिए जाना जाता था मगर आज विकास और दुरुस्त कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है।

उन्होंने कहा "खाली प्लाट हमारा है" समाजवाद का नारा लगाने वाले_ सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता केवल और केवल भाजपा की ओर देख रही है। हम 300 से पार सीटें जीतेंगे।

सीएम योगी का कोई निजी एजेंडा नहीं, सुबह सोकर उठने से लेकर सोने तक सीएम योगी लगातार लोगों की भलाई के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने जनता से कहा विकास कार्यों की गति बनाये रखने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को दुबारा सीएम बनाना है।



Comments

Popular posts from this blog

कुमार सर्जिकल एवं मैटरनिटी नर्सिंग होम रासमण्डल, मानिक चौक - जौनपुर दूरबीन सर्जरी केन्द्र, अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है। डाॅo पंखुड़ी श्रीवास्तवMBBS, DGOइनफर्टिलिटी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅo नीलेश श्रीवास्तव MBBS, MSलैप्रोस्कोपिक एवं जनरल फिजीशियन📞05452- 24281, 9670807056

स्व० नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स पी. जी. कालेज अफलेपुर, मल्हनी बाजार, जौनपुर % मोहम्मद हसन पी. जी. कालेज, जौनपुर