Posts

Showing posts from May, 2023

प्रवेश प्रारम्भ- सीमित सीटें राधा रानी नर्सिंग कॉलेज शहडोल (म.प्र.)

Image
राधा रानी नर्सिंग कॉलेज शहडोल  बीएससी नर्सिंग एवं जीएसएस कोर्स  (जॉब की गारंटी) बी. एस. सी. नर्सिंग (4 वर्षीय डिग्री कोर्स) योग्यता - 12वीं बायोलॉजी जी.एन.एम. (3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स ) योग्यता - 12वीं 🟪 अनुभवी शिक्षक एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में अध्ययन।  🟪 आधुनिक प्रयोगशाला, क्रीडा परिसर एवं सर्वसुविधायुक्त कॉलेज परिसर । 🟪 छात्रावास एवं मेस की सर्वोत्तम सुविधा । 🟪एस.सी/एस.टी./ओ.बी.सी. के छात्र/छात्राओं को शासन के नियमानुसार छात्रवृत्ति की सुविधा । पता : राधारानी नर्सिंग कॉलेज रीवा रोड, निपनिया, जिला शहडोल (म.प्र.) 484001 Contact No. : 9425343920, 8871569200 सिटी कार्यालय : सजल कॉलोनी, पांडवनगर शहडोल Email : radharaninursing20@gmail.com Website: radharaninursingcollege.in

उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल से 12वीं कक्षा के चित्रांश कुमार 96.4% और 10वीं कक्षा में हर्ष कुमार यादव 97.8% पाकर जिले में अपनीं सफलता का परचम लहराया

Image
उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल से 12वीं कक्षा के चित्रांश कुमार 96.4% और 10वीं कक्षा में  हर्ष कुमार यादव 97.8% पाकर जिले में अपनीं सफलता का परचम लहराया जौनपुर- उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल शंकरगंज (फरीदपुर) महरूपुर जौनपुर का सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 12वीं और 10वीं कक्षा परीक्षाफल शत—प्रतिशत रहा। विद्यालय के 12वीं कक्षा में चित्रांश कुमार ने 96.4% , भाव्या तिवारी 93.6% और शुभम उपाध्याय 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।  10वीं कक्षा में हर्ष कुमार यादव 97.8% ,कामनी मिश्रा 97.2% और भूमी सिंह 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले के सम्मान पूरे पूर्वांचल में रोशन किया है।   शानदार परीक्षा परिणाम से अभिभूत अभिभावकों ने छात्रों मिठाई खिलाकर बधाई दी और जीवन में आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद भी दिया।  विधालय के छात्रों ने बताया कि इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और माता—पिता, गुरूजनों का आशीर्वाद है।  12वीं और 10वीं का परिणाम को सफल बनाने हेतु विद्यालय परिवार ने अपना अथक प्रयास

आर .एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुक्खीपुर बोदकरपुर जौनपुर का परीक्षा फल शत -प्रतिशत रहा

Image
आर .एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी  विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परचम फहराया जौनपुर- आज दिनांक 12 -5- 2023 को 11:00 बजे अपराह्न से सी.बी.एस.ई बोर्ड द्वारा कक्षा बारहवीं और दसवीं का परीक्षा फल घोषित किया गया। जिसमें आर .एन. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुक्खीपुर बोदकरपुर जौनपुर का परीक्षा फल शत -प्रतिशत रहा। अधिकांश छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च अंक प्राप्त करके जनपद में विद्यालय  का परचम फहराया है। विद्यालय के प्रबंधक डॉ पी. के. सिंह ने शत- प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं एवं उनके गुरुजनो को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए  निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्या डॉ. शीला सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का विवरण निम्नवत है-

डालिम्स सनबीम स्कूल के बच्चो ले लहराया परचम

Image
डालिम्स सनबीम स्कूल के बच्चो ले लहराया परचम जौनपुर। शुक्रवार को घोषित हुए सीबीएसई परीक्षा परिणाम में डालिम्स सनबीम हमाम दरवाजा के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। इस स्कूल के बच्चों कई बच्चो ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है।  10वीं में लड़कों में मो. अज़हान ने 94% और लड़कियों में संस्कृति सोनी ने 93.7% अंक हासिल कर विद्यालय और परिवार का नाम जनपद में रोशन किया। इसके अलावा लक्ष्य वाधवा ने 93%, हेबा फातिमा ने 90%, शिफा नाज ने 89.2% अंक अर्जित किया। 12वीं में एंजेल यादव ने स्कूल में टॉप किया जबकि फैज़ा अनवर ने दूसरे और अभिषेक कुमार तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय परिवार की तरफ से सभी को शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही भविष्य में और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया।