Posts

Showing posts from February, 2023

होली की हार्दिक शुभकामनाएं तिरुपति ज्वेलर्स के शुभांरभ में आप सादर आमंत्रित है आपकी गरिमामई उपस्थिति की हरदयतः से प्रतीक्षा करेंगे।

Image
तिरुपति ज्वेलर्स निकट कलेक्ट्री कचहरी रोड,  के सन्स के सामने, जौनपुर शुभारंभ  दिनांक- 1, 2 व 3 मार्च 2023,दिन- बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को समय- 11 बजे दिन में होना निश्चित है। इस नई शुरूआत के मौके पर आपका आना हमें निश्चित रूप से खुशी देगा, जरूर आईयेगा.... भवदीय- दिनेश चन्द्र सोनी अमर जौहरी 7408383838 विष्णु (मोनू सेठ) 9369666615 सत्यम् सेठ 6394035348

सुशील मौर्य बनाये गये उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन ने प्रान्तीय संयुक्त सचिव

Image
सुशील मौर्य बनाये गये उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन ने प्रान्तीय संयुक्त सचिव जौनपुर। टैक्सेशन बार एसोसिएशन जौनपुर के वरिष्ठ सदस्य डा. सुशील मौर्य एडवोकेट को दि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन ने प्रान्तीय संयुक्त सचिव मनोनीत किया। यह मनोनयन आगरा में आयोजित अधिवेशन में प्रान्तीय अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलौत एवं महामंत्री रमेश जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। साथ ही श्री मौर्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलायी गयी। इस बाबत पत्रकारों से वार्ता करते हुये श्री मौर्य ने बताया कि प्रान्तीय कार्यकारिणी की 264वीं बैठक आगरा के जीएसटी सभागार जयपुर हाउस में हुई जहां एसोसिएशन एवं अधिवक्ता हित के लिये उन्हें प्रान्तीय संयुक्त सचिव जैसे पद की जिम्मेदारी दी गयी। श्री मौर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश के हर जिले का दौरा किया जायेगा एवं एसोसिएशन सहित अधिवक्ता हित में जो भी संघर्ष करना होगा, वह किया जायेगा। ज्ञात हो कि श्री मौर्य को आल इण्डिया फेडरेशन आफ टैक्स प्रैक्टिशयर में संयुक्त सचिव बनाया गया है। इस समय प्रदेश व देश के टैक्स की सबसे बड़ी संस्था है, इसलिये यह जौनपुर के लिये गौरव की बात

जौनपुर:डॉलिम्स सनबीम स्कूल को मिला यह सम्मान, गदगद हुए स्कूल के टीचर और बच्चे

Image
डॉलिम्स सनबीम स्कूल को मिला यह सम्मान, गदगद हुए स्कूल के टीचर और बच्चे जौनपुर। बीते शनिवार को गोवा में Bee Loud Buzz Media एवं NEWS24 द्वारा वर्ल्ड सिग्नेचर अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश के अग्रणी बिजनेस कम्पनियों एवं शिक्षण संस्थानों को सम्मानित किया गया।  इसी क्रम में डॉलिम्स सनबीम स्कूल, जौनपुर ( उ०प्र०) को Best Innovative and Creative Educational Platform in Jaunpur (U.P.) के लिए सम्मानित किया गया और डालिम्स सनबीम स्कूल Winner of 2nd Annual World Signature award 2023 रहा। स्कूल की ओर से ये अवार्ड स्कूल की डॉयरेक्टर जारिया अदहमी ने अवार्ड समारोह की बॉलीवुड दिवा श्रीमती सोहा अली खान से ग्रहण किया। यह सम्मान मिलने से स्कूल के टीचरों और बच्चो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।  श्रीमती जारिया अदहमी ने इस अवार्ड के लिए अपने स्कूल के सभी स्टॉफ को धन्यवाद दिया और इसका सारा श्रेय अपने प्रिंसिपल, टीचर्स और स्कूल के विद्यार्थियों को दिया।