Posts

Showing posts from January, 2023

मनीष ज्वेलर्स कोहड़ा चौराहा (पतहना रोड), जौनपुर

Image
  प्रो.आशीष यादव Mob: 95172927501 मनीष ज्वेलर्स सम्बन्धित फर्म- अमित ज्वेलर्स शुद्ध गारण्टीयुक्त फैन्सी आभूषणों के विक्रेता । कोहड़ा चौराहा (पतहना रोड), जौनपुर प्रो.आशीष यादव Mob. : 95172927501                        मनीष ज्वेलर्स 👑शुद्ध गारण्टीयुक्त फैन्सी आभूषणों के विक्रेता👑

जौनपुर: मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

Image
भारत की संस्कृति ही हमें एकता से जोड़ती है -इंद्रेश कुमार जौनपुर- मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार का विषय एक सशक्त भारत की संकल्पना एवं राष्ट्रीय एकता के विषय पर आयोजित हुई इस सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रेश कुमार अध्यक्ष-राष्ट्रीय मुस्लिम मंच राष्ट्रीय सेवक संघ रहे इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि शालिनी सिंह,एएमयू प्रोफेसर डॉ रेहान अख्तर रहे। आए हुए अतिथियों का पुष्प एवं बुके देकर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने स्वागत अभिनंदन किया सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों ने कालेज के हर विभाग के द्वारा लगाए गए प्रोजेक्ट का अवलोकन भी किया और प्रोजेक्ट की सराहना भी की बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल की तारीफ की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज का समय हम सब को एक साथ जीने और साथ चलने का है राष्ट्रीय एकता हम सब को एक नई ऊंचाई और शिखर तक ले जाने में एक भूमिका निभाती है एक सशक्त भारत की संकल्पना व्यक्ति अपने जीवन में र