खेल से हम सब का शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है-मंत्री गिरीश चंद यादव
खेल से हम सब का शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है-मंत्री गिरीश चंद यादव जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के मैदान पर 13वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन खेल मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने किया। उद्घाटन के बाद श्री यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेलो को बढ़ावा दे रही है खिलाड़ियो को हर सुविधा देने के लिए संकल्पित है खिलाड़ियो के भोजन भत्ते में बढ़ोत्तरी की गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी खेल के प्रति गम्भीर है तथा खेलो में अपनी प्रतिभा को दिखाने वालो सरकारी नौकरियां दी जा रही है । उन्होंने कहां कि उत्तर प्रदेश खेलो का हब बनेगा वहीं गावो में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है उत्तर प्रदेश सरकार गावों में स्टेडियम बनवा रही है। जिससे वहां के खिलाड़ी जिले ही नहीं प्रदेश और देश विदेश में जिले का नाम रोशन कर सकेंगे। खेल मंत्री श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को खेलो में हर सुविधा देने के लिए संकल्पित है प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खांन ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल का होना आवश्यक है जो हमारे जीवन में ऊर्जा एवं