Posts

Showing posts from June, 2022

सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा

Image
सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के सियासी संकट में भारतीय जनता पार्टी की भी एंट्री हो गई है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने फ्लोर टेस्ट की मांग की थी। जिस पर राज्यपाल की ओर से 30 जून को उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिए कहा है। ऐसी स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत का फैसला सिर्फ सदन के पटल पर हो सकता है। उधर, गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गोवा के लिए रवाना हो गए हैं। शिंदे ने ऐलान किया है कि वो 30 जून को मुंबई पहुंचेंगे। महाराष्ट्र संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट को लेकर बड़ा फैसला सुना दिया है. फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. फ्लोर टेस्ट से पहले उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव किया. उद्धव ने फेसबुक लाइव में कहा कि मुझे फ्लोर टेस्ट से मतलब नहीं है. मैं CM पद छोड़ रहा हूं. उन्होंने विधानपरिषद से भी इस्तीफा दे दिया है. ठाकरे ने कहा कि मेरे पास शिवसेना है और कोई मुझसे इसे छीन नहीं सक

मंगलम् ज्वेलर्स निकट कलेक्ट्री तिराहा, कचहरी रोड,(आधुनिक स्वीट्स के सामने) जौनपुर प्रोo मनीष सोनी 📞9984909002

Image
मंगलम् ज्वेलर्स   निकट कलेक्ट्री तिराहा, कचहरी रोड, (आधुनिक स्वीट्स के सामने) जौनपुर प्रोo मनीष सोनी 📞9984909002 Dhanteras,Deepawali Offers  "Mangalam Jewelers"  Pro.Manish Soni  Mo-9984909002 Near-CollectorateTiraha, Kachari Road-Jaunpur

UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPURMO. 9415234208, 9839155647, 9648531617

Image
Admission Open 2024-25 UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL  SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617

उमाशंकर ज्वेलर्स उमाशंकर लाइट हाउस का प्रतिष्ठान हरलालका रोड,जौनपुर प्रो0:संजीव साहू 📞9919732011

Image
उमाशंकर ज्वेलर्स  उमाशंकर लाइट हाउस का प्रतिष्ठान  हरलालका रोड,जौनपुर  प्रो0:संजीव साहू 📞9919732011