ज्ञानवापी मामला : 30 साल पहले काशी के पत्रकार ने ली थी कुछ खास तस्वीरें, कोर्ट में साक्ष्य के रूप में देने को तैयार
ज्ञानवापी मामला : 30 साल पहले काशी के पत्रकार ने ली थी कुछ खास तस्वीरें, कोर्ट में साक्ष्य के रूप में देने को तैयार वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे (Gyanvapi Mosque Survey) काफी खींचतान के बाद शनिवार की सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और चार घंटे तक चला। इस सर्वे के बाद पक्षकारों ने कल्पना से अधिक चीजें मिलने की बात कही हैं। इसी बीच काशी के पत्रकार राम प्रसाद सिंह (Journalist Ram Prasad Singh) ने बड़ा खुलासा करते हुए ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) और शृंगार गौरी (Shringar Gauri) की तस्वीरें देश के सामने रखीं हैं और दावा किया है कि मस्जिद (Mosque) को मंदिर गिराकर उसके ही मलबे से बनाया गया है। राम प्रसाद सिंह ने यह भी कहा कि यदि न्यायालय (Court) उनकी तस्वीरों को साक्ष्य के रूप में मांगेगा तो वो कोर्ट में देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि तहखाने की खुदाई कराई जाए तो कई शिवलिंग और देवी-देवताओं के विग्रह मिलने की संभावना है। 1991 में ली गयी थीं ये तस्वीरें पत्रकार राम प्रसाद सिंह ने बताया कि 1991 में जब विध्वंस हुआ बाबरी मस्जिद का तो हम सब